ग्रामीण से 1.09 लाख और मजदूर से 33 हजार रुपये की साइबर ठगी

नैनीताल। कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी के 2 मामले सामने आए हैं। जिसमें बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी ग्रामीण के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिये। जबकि दूसरे मामले में रहने वाले मिल श्रमिक के खाते से जालसाजो ने 33 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार दोनों मामले साइबर सेल को भेज दिए गए हैं। बुधवार को निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के संजयनगर निवासी विनोद कुमार कश्यप ने स्थानीय कोतवाली एवं अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 26 मई को उसके खाते से एक एप के माध्यम से अज्ञात जालसाज ने 1.09 लाख रुपये की राशि निकाल दी है। इसके बाद वह लालकुआं कोतवाली के कई चक्कर लगा चुके हैं और कई बार प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इधर, सेंचुरी पेपर मिल की 25 एकड़ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर कहा है कि अज्ञात जालसाज ने 23 मई को उसके बैंक खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए हैं। जिस पर आज तक तहरीर देने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। पीडि़त श्रमिक का कहना है कि उक्त जालसाज लगातार उन्हें फोन करके अपने जाल में फंसा लिया और धोखे से उनके खाते से पैसे निकाल लिए। उक्त मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि दोनों मामलों में शिकायती पत्र साइबर सेल को भेजे गए। साइबर ठगी की जांच चल रही है।


Exit mobile version