अभिनेता निर्मल पांडे को पुण्यतिथि पर किया याद

नैनीताल। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार नैनीताल निवासी निर्मल पांडे की 14वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान थिएटर से जुड़े कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सितार वादक हर्षित कुमार को सम्मानित किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वन निगम के महाप्रबंधक कपिल जोशी ने किया। इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस बीच आयोजन में गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद कुमाऊंनी होली गायक सतीश पांडे, अजय कुमार, पारस जोशी, विरेंद्र बिष्ट, रक्षित शाह समेत अन्य होल्यारों ने राग रागिनी पर आधारित होली गायन की प्रस्तुति दी। निर्मल पांडे स्मृति समिति के अध्यक्ष व स्व. निर्मल पांडे के भाई मिथिलेश पांडे ने बताया कि नैनीताल के उभरते हुए सितार वादक गंधर्व पुरस्कार से विजेता हर्षित कुमार को समिति ने सितार वादन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान हर्षित ने प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर मनोज साह, गिरीश जोशी, जगदीश बवाड़ी, अशोक साह, राजेंद्र बिष्ट, अमर साह, कमलेश ढौडियाल, मुकेश जोशी मंटू, प्रमोद बिनवाल, दीपक बिनवाल, मदन मेहरा, नासिर खान, मुकेश धस्माना, प्रो. ललित तिवारी, कुंदन नेगी व रंगकर्मी मौजूद रहे।


Exit mobile version