ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन का सातवें दिन रहा कार्य बहिष्कार जारी

हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के आह्वान पर आज सातवें दिन भी जनपद नैनीताल के सभी पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारी एवम अन्य कार्यालय स्टाफ कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। रामनगर विकास खंड परिसर में जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल की अध्यक्षता में पंचायत कार्मिक कार्य बहिष्कार में उपस्थित रहे। वहीं हल्द्वानी विकास खंड परिसर में भी काफी संख्या में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम अन्य स्टाफ कार्य बहिष्कार के साथ अपनी मांगों पर शांतिपूर्ण धरने पर रहे। विकास भवन में जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में भी पंचायत अधिकारियों द्वारा तालाबंदी करते हुए सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवम मिनिस्ट्रियल स्टाफ शांतिपूर्ण कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। जब तक प्रांतीय संगठन को विश्वास में लेकर कर्मचारी हितों को ध्यान में न रखा जायेगा और कार्यात्मक मर्जर का यह आदेश वापस नही होता तब तक यह कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। इस कार्य बहिष्कार में असलम अली, राकेश प्रसाद, यशवंत बोरा, सत्य प्रकाश द्विवेदी, उमेश जोशी, गीतांजली पडियार, मीरा कठायत, बीना बेलवाल, दीपक बरगली, भूपाल सिंह बिष्ट , दिनेश सैनी, ओमवीर सिंह, कंचन नाथ, उदय राज नेगी, प्रदीप कुमार, मोहित बुडलाकोटी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version