कोतवाली घेरने पर 800 अज्ञात लोगों पर मुकदमा

हल्द्वानी। इमाम के साथ अभद्रता के बाद कोतवाली घेराव और एनएच जाम करने पर पुलिस ने 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली एसएसआई विजय मेहता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि तीन मार्च की रात करीब 11 बजे इमाम के साथ हुई अभद्रता के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर रही थी। इस बीच करीब 800 लोग कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। आरोप है कि भीड़ ने एनएच जाम कर दिया। इससे आवाजाही कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। आरोप है कि इस बीच भीड़ ने घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। कोतवाली में रखे गमले तोड़े गए। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई। करीब एक घंटे की अराजकता के बाद आरोपी वापस लौटे। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले को गंभीर मानते हुए 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 341 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को वीडियो और फोटो से चिह्नित किया जा रहा है।


Exit mobile version