
अल्मोड़ा। ग्राम पंचायत कटारमल में मंगलवार को आयोजित आम सभा में क्षेत्र की जनता के लिए सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर कौशिक मिश्रा ने ग्राम पंचायत कटारमल को एक एंबुलेंस दान की, जिससे ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हवालबाग के प्रतिनिधि भरत भूषण रहे। उन्होंने एंबुलेंस सेवा की इस पहल की सराहना करते हुए बड़ा निर्णय लिया। भरत भूषण ने घोषणा की कि ब्लॉक प्रमुख के लिए सरकार की ओर से जो पेट्रोल या डीजल उपलब्ध कराया जाता है, वह अब उनकी सरकारी गाड़ी के बजाय ग्राम पंचायत की इस एंबुलेंस के संचालन में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और जरूरत के समय त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान उमा देवी, आनंद सिंह भोज, बलबीर सिंह, कुंदन सिंह, रमेश कनवाल, गोविंद सिंह सलाल, महेंद्र सिंह और नंद किशोर उपाध्याय सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए इसे सहयोग और सेवा की मिसाल बताया।

