24/01/2021
ग्राम ज्योति योजना के तहत ऊर्जा निगम ने कार्य शुरू किया

बागेश्वर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों को ऊर्जा निगम की ग्रिड से जोडऩे हेतु कार्यदायी कंपनी ने विद्युत सामान पहुंचाकर कार्य प्रारंभ शुरू कर दिया है। योजना से उच्च हिमालयी क्षेत्र के झूनी, खलझूनी, मिकिला खल्पट्टा गांव शामिल हैं। इन दिनों कार्यदायी संस्था दुर्गम गांवों में विद्युत सामग्री पहुंचा रही है। इससे पहले इन गांवों को लघु जल विद्युत परियोजना से बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिसे ग्राम समिति द्वारा संचालित किया जाता है। ऊर्जा निगम की ग्रिड से विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त लाइन निर्माण, नये ट्रांसफार्मरों की स्थापना इत्यादि का कार्य शुरू हो गया है। जिसका अगले एक माह में पूर्ण हो जाएगा।