ग्राहक को लूटने में ढाबा संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार। ढाबे पर खाना खाने गए ग्राहक से लूटपाट करने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने ढाबा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार चल रहे उसके साथियों की तलाश जारी है। आरोपी ढाबा स्वामी की हिस्ट्रीशीट भी पुलिस ने खोल दी है। कनखल के मोहल्ला लॉटोवाली निवासी संदीप धीमान पुत्र अंबा प्रसाद रविवार को ज्वालापुर के सुभाषनगर में गढ़वाल चिकन सेंटर पर खाना खाने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान ढाबा स्वामी रोहित कुमार उर्फ पौंदा ने अपने साथी यश, मुकेश एवं धर्मेद्र के साथ मिलकर उसके कान से कुंडल, पंद्रह सौ रुपये एवं मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। पीड़ित की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से लूटे गए कुंडल एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ढाबा संचालक के खिलाफ शराब तस्करी एवं मारपीट के कई मुकदमे दर्ज चले आते हैं। उसकी गिरफ्तारी के साथ साथ हिस्ट्रीशीट भी खोल दी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version