ग्राहक बुलाने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

रुडकी। कस्बे के बाजार में दो दुकानदारों में सामान बेचने को लेकर गाली गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे में आमने सामने के दुकानदारों के बीच सामान बेचने के लिए ग्राहक को अपनी ओर बुलाने पर गाली गलौज हो गई। कुछ ही देर में दोनो पक्षो के लोग एक-दूसरे के साथ लाठी डंडों व सरियों से जानलेवा हमलावर हो गए। जिसमें दोनों पक्ष के आदिल, वासील, सलमान तथा दूसरे पक्ष का कोशर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!