स्नातक और पर स्नातक कक्षा में सीटें बढ़ाने को शुरू हुई भूख हड़ताल

काशीपुर(आरएनएस)। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर धरने के बाद एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार रिंकू बिष्ट ने मंगलवार की रात से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कहा कि जल्द मांग पूरी न होने पर अन्य छात्र भी भूख हड़ताल शुरू करेंगे। सोमवार की रात करीब आठ बजे से कॉलेज परिसर में चल रहा एबीवीपी का धरना भूख हड़ताल में बदल गया। मंगलवार को छात्र नेता रिंकू बिष्ट के समर्थन में अन्य छात्र-छात्राओं ने भी धरना दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में सीटें बढ़ाने की मांग की। कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के प्रवेश फीस न भरने पर निरस्त किया गया है। उनके लिए फीस का पोर्टल पुन: खोला जाए। साथ ही महाविद्यालय के हर विभाग में शौचालय और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाए। कहा कि धरने के बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी गई, लेकिन कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि मांगों के पूरा नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। यहां पायल थापा, साक्षी, युक्ता त्रिपाठी, किरन सरकार, प्राची सारस्वत, देव गुप्ता, दक्ष शर्मा, सुखचैन संजोता, प्रिंससागर, ऋतुराज, श्रद्धा, गगनदीप, निखिल आदि मौजूद रहे।