गोपेश्वर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का संचालन हो

चमोली(आरएनएस)।   जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक साल से सिटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिससे आज भी यहां के लोगों को सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर की दौड़ लगानी पड़ती है। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उत्तराखंड स्वास्थ्य विकास कार्यक्रम के तहत एक साल पहले सीटी स्कैन मशीन लगाई गई थी। जापानी कंपनी फ्यूजी फिल्म ने मशीन तो लगवा दी मगर अभी तक अस्पताल के तकनीशियन कर्मचारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण नहीं दिया गया। मशीन का ट्रायल भी हो चुका है, उसके बावजूद लाखों रुपये की मशीन का रोगियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व पार्षद नवल भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित रावत, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, संदीप झिंक्वाण ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन से मांग करते हुए कहा जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन को शीघ्र संचालित किए जाने की मांग की है। सीएमएस जिला चिकित्सालय गोपेश्वर डॉ अनुराग धनिक का कहना है कि मशीन को जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी की ओर से जल्दी तकनीशियनों को मशीन ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।