चीन को गूगल ने दिया झटका, जानें क्या….

चीन पर एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल ने बड़ी कार्यवाही की है। गूगल ने चीन के 2500 से ज्यादा यूट्यूब चैनल को डिलीट कर दिया है। गूगल का कहना है कि इन चैनल के जरिये अफवाहें, फर्जी सूचनाएं प्रसारित की जा रही थी। इन चैनलों को अप्रैल से जून के बीच हटाया गया है। गूगल का कहना है कि चीन से जुड़े इन्फ्लुएंस ऑपरेशंस के लिए चल रही जांच के अंतर्गत ऐसा किया गया है। गूगल ने इन चैनल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन कहा है कि इनके द्वारा स्पैमी पोस्ट डाले जाते थे।

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की वजह से चीन के खिलाफ स्वर उठ रहे हैं ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अमेरिका भी चीन के विरुद्ध किसी भी तरीके से कार्यवाही को तैयार है। चीन के विरुद्ध भारत का एक बड़ा कदम चीनी मोबाइल एप्स को प्रतिबंधित करना भी इसी विरोध का हिस्सा समझ सकते हैं। दुनिया के अन्य देश भी इसी तरह की रणनीति अपनाने का विचार कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!