गोलीकांड के आरोपी कांग्रेस नेता के सरेंडर की चर्चा से खलबली
रुद्रपुर। बाजपुर में हुए गोलीकांड में नामजद आरोपी कांग्रेस नेता द्वारा कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल करने की चर्चा से पुलिस में हड़कंप मच गया और सुबह से भारी पुलिस फोर्स परिसर के आसपास तैनात कर दिया। न्यायालय के मुख्य गेट पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सदर अभय सिंह की मौजूदगी में भारी पुलिस बल ने चेकिंग शुरू कर दी। वहीं चहारदीवारी के किनारे भी पुलिस जवानों की तैनाती देखने को मिली। परिसर में सादी वर्दी में एसओजी के जवान मुस्तैद देखे गए। पुलिस की चेकिंग को देख अधिवक्ता भी हैरान रह गए। जब इस संबंध में एसपी सिटी कत्याल से पूछा तो वह हर बार रुटीन चेकिंग का हवाला देते रहे। जबकि विभागीय तैनात कार्मिकों में अविनाश शर्मा के आत्मसमर्पण की चर्चा थी। सुबह नौ बजे से शुरू हुई चेकिंग कार्रवाई साढ़े बारह बजे जाकर समाप्त हुई। जब पुलिस अधिकारियों को भरोसा हो गया कि एक अधिवक्ता के निधन के बाद न्यायिक कार्यों को स्थगित कर दिया, तब जाकर पुलिस वहां से गई।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने जताया ऐतराज
रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के नाम पर अधिवक्ताओं के वाहनों को बेवजह रोका, जबकि इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात कर परिसर में चेकिंग अभियान की सूचना देने और अधिवक्ताओं के वाहनों पर बार एसोसिएशन के लगे स्टिकर वाहनों को नहीं रोकने की बातचीत थी। उन्होंने एसएसपी सहित अधिकारियों को कॉल कर नाराजगी जताते हुए आगाह किया कि यदि पुलिस एसोसिएशन की बातचीत को नजरअंदाज कर बेवजह अधिवक्ताओं को परेशान करेगी तो एसोसिएशन पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
न्यायालय परिसर में चेकिंग अभियान रूटीन प्रक्रिया है। विगत दिनों हथियारबंद बदमाशों द्वारा कुख्यात अंग्रेज सिंह को छुड़ाने के प्रयास के बाद पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से समय समय पर न्यायालय की सुरक्षा के तहत चेकिंग अभियान चला रही है। इसमें अधिवक्ताओं और एसोसिएशन से बातचीत कर सहमति बन चुकी है।
– मंजूनाथ टीसी,एसएसपी ऊधमसिंह नगर