गोलगप्पे खाने को लेकर हुआ हंगामा

रुड़की(आरएनएस)।  गोलगप्पा खाने के दौरान मालवीय चौक स्थित एक गोलगप्पा विक्रेता से युवकों विवाद हो गया। युवकों ने गोलगप्पा विक्रेता की जमकर पिटाई कर दी। घटना स्थल पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने तीन युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस के अनुसार रविवार की देर शाम को पाडली गुर्जर निवासी तीन युवक मालवीय चौक पर एक ठेली पर गोलगप्पा खाने के लिए आए थे। गोलगप्पा खाने के दौरान विक्रेता से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। जिस पर युवकों ने उसके साथ गाली गलौज की। जब गोलगप्पा विक्रेता ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गोलगप्पा विक्रेता की पिटाई होते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।


Exit mobile version