गोल्डन जुबली गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 17 जून से

देहरादून। सिटी यंग फुटबॉल क्लब ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में क्लब की ओर से 17 जून से गोल्डन जुबली गोल्ड कप फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। देहरादून में रविवार को एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष मदन सनवार ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 1973 में सिटी यंग फुटबॉल क्लब का गठन किया गया था। यह क्लब का गोल्डन जुबली वर्ष है। टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 24 जून तक पवेलियन ग्राउंड होगा। नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 16 टीमों को एंट्री दी गई है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा। टूर्नामेंट में हिमालयन एफसी, गढ़वाल स्पोर्टिंग, वेस्टर्न कमांड मेरठ, प्रेरणा एफसी, डीएफए, कैंट फोर्ट एफसी आदि टीमें भाग लेंगी। मौके पर कोषाध्यक्ष अभिरुचि गुरुंग, देवाशीष, सीएम भट्ट, मदन नेगी, अजित काला आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version