गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को किया जाए दूर

देहरादून(आरएनएस)।  जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग की। जल भवन नेहरू कालोनी में गुरुवार को हुई बैठक में कैशलेस ओपीडी की व्यवस्था तत्काल लागू करने पर जोर दिया गया। बैठक में अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गोल्डन कार्ड को लेकर तमाम असमंजस पेंशनर्स के मन में हैं। तमाम तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। अस्पतालों में तमाम तरह के शुल्क पेंशनर्स से लिए जा रहे हैं। इन तमाम अव्यवस्थाओं को दूर करते हुए तत्काल विसंगतियों को दूर किया जाए। कैशलेस ओपीडी की व्यवस्था को तत्काल लागू किया जाए। इसके साथ ही तमाम तरह की दूसरी जांचों को भी निशुल्क किया जाए। पेंशनर्स ने सीजीएम नीलिमा गर्ग को भी ज्ञापन सौंप जल्द विसंगतियों को दूर कराने का दबाव बनाया। बैठक में मदन जोशी, चंद्रपाल वर्मा, जगदीश तिवाड़ी, तोताराम जोशी, आरके चावला, अशोक रस्तोगी, सब्बल सिंह पंवार, गोविंद नारायण, सम्पूर्णानंद बहुगुणा, बलिराज यादव, कमला नवानी, माया आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version