गोल्डन कार्ड की खामियों को शीघ्र दूर करने की मांग

रुद्रपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा ऊधमसिंह नगर की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड में कई खामियां हैं। इससे कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने गोल्डन की कमियों को शीघ्र दूर करने की मांग की। इसके अलावा पदाधिकारियों ने जब तक अस्पतालों में निशुल्क ओपीडी व आईपीडी में इलाज प्रारंभ नहीं कराया जाता तब तक कर्मचारियों के वेतन से किये जा रहे अंशदान की कटौती न की जाये। इतना ही नहीं जनवरी 2021 से की गयी अंशदान की कटौती को वापस कर्मचारियों को वापस किया जाये। इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी, मुख्य संरक्षक एसके नैयर, जिलामंत्री रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, पवन कुमार शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, उमा शंकर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version