गोकशी के आरोप में दो गिरफ्तार

देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने गोकशी के उपकरण भी बरामद किये हैं, साथ ही भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर के रहने वाले रामेश्वर ने तहरीर देकर बताया कि अकरम, मुशर्रफ, शादाब, सलमान, शमशेर, बाबर और रहमान ने उनके घर से पास से स्थित गौशाला से गाय चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अकरम और भूरा को आसन नदी कुशालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version