गोकशी करते दो गिरफ्तार, चार फरार, 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। गोकशी की सूचना पर कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, दरोगा नवीन बिजल्वाण, सिपाही मनदीप नेगी, अरविंद, हमीद खान की टीम ने खड़ंजा गांव के पास खेतों में दबिश दी। इस दौरान गांव के छह लोग गोकशी करते मिले। टीम ने उनमें से नदीम पुत्र जलील और उस्मान पुत्र फुरकान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके साथी कासिम पुत्र सद्दीक, दिलशाद पुत्र खलील, तस्लीम पुत्र सलीम और इकराम उर्फ भूरा पुत्र रियासत भाग गए। पुलिस ने मौके पर करीब 80 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया। पुलिस ने सभी छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। बाकी चार की तलाश जारी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is