गोदियाल के बयान पर भाजपाईयों में आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत पर लगाए गये भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। उन्होंने गोदियाल के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व विधायक को श्रीनगर विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी नहीं है। श्रीनगर मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा ने विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य डा. धन सिंह रावत द्वारा किए जा रहे हैं। श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने कहा कि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल द्वारा अपने दिए गए बयानों पर माफी मांगनी चाहिए। कहा गोदियाल के क्षेत्र में न रहने के कारण उनको क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की पूरी जानकारी नहीं है। धिरवाण ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को हाईटेक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्द ही अस्पताल में एमआरआइ मशीन का शुभारंभ भी होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, ओबीसी मोर्चा महामंत्री जगमोहन नेगी, श्रीनगर महामंत्री संजय गुप्ता, सौरभ सौरभ पांड़े, मुकेश चमोली, आशीष उनियाल, सौरभ जैन आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!