गंगोला कोटुली को जल जीवन मिशन योजना में नाईढौल पम्पिंग योजना से जोड़ा जाय

अल्मोड़ा। ग्राम गंगोला कोटुली को जल जीवन मिशन योजना में नाईढौल पम्पिंग योजना से जोड़ने के लिए ग्राम गंगोला कोटुली के ग्राम प्रधान भगवत सिंह कार्की के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि योजना जल जीवन मिशन के तहत देश के हर नागरिक को हर घर नल शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु भारत सरकार ने देश भर में पेयजल योजना बनाई जा रही है। लेकिन हमारे गांव के ग्रामीणों के साथ 2020 से धोखा किया जा रहा है। गांव के बीच में बिनसर नदी बहती है जिसमें गांव के बीचोंबीच से आसपास के कई गांव को नाई ढौल पंपिंग योजना से पानी दिया जा रहा है। इस योजना की क्षमता बढ़ाकर हमारे गांव को भी लाभान्वित करने या एकल पंपिंग योजना दिए जाने की मांग साल 2020 से ग्रामीण करते आ रहे हैं। लेकिन अभी इस योजना से हमें नहीं जोड़ा गया जबकि दूसरे गांवों को कुछ समय पहले ही इस योजना से जोड़ा गया है। साथ उन्होंने बताया की गांव में दो शहीद के परिवारों सहित 51 सैन्य परिवार और 40 परिवार अनुसूचित जाति व अन्य सामान्य निर्धन परिवार निवास करते हैं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की भावना रखने वाले ग्रामीण परिवारों को आज विभाग की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। यहाँ ज्ञापन देने वालों में सुरेश सिंह सरपंच, गोपाल सिंह कार्की, किशन सिंह कार्की, सुन्दर सिंह कार्की, अरुण सिंह भोज, भास्कर सिंह, नारायण सिंह कार्की, दीपक सिंह कार्की आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version