गिरगांव में कूड़े से उठने वाले दुर्गंध से ग्रामीण परेशान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  नगर निगम श्रीनगर के गिरगांव स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड से कूड़े की गंध से लोग परेशान हैं। गिरगांव, बिलकेदार, नकोट, धनचडा, दिगोली, देहलचौरी, धौलकंडी, संपला, पाली, बिंदला सहित आस पास के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड होने वाली समस्याओं को लेकर भाजपा श्रीनगर मंडल मीडिया प्रभारी बिपेंद्र बिष्ट ने नगर आयुक्त नुपूर वर्मा से वार्ता की। बिपेंद्र बिष्ट ने कहा कि कि नगर निगम श्रीनगर के द्वारा कचरा संग्रहण के लिए गिरगांव में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया गया है। जो कि चारों तरफ से टीन चादर से बनाया गया है। ट्रंचिंग ग्राउंड का उचित प्रबंध न होने के कारण कूड़े से दुर्गंध आ रही है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। मौके पर विनोद सिंह रावत, नीरज सेमवाल, सुरेंद्र भंडारी, विनोद बडोनी, नैन सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह लिंगवाल, संदीप सिंह रावत आदि मौजूद थे।