राइंका माणा घिघराण में एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप शुरू

चमोली। 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के तत्वधान में राजकीय इण्टर कालेज माणा घिघराण में 8 दिवसीय एनवल ट्रेनिंग कैम्प शुरू हों गया है। जिसमें जनपद के समस्त विद्यालयों के 500 कैडेट भाग ले रहे हैं। कैम्प कमाण्डेन्ट ले कर्नल दीपक राना ने बताया कि कैम्प में कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रिडिंग, दिल फिल्ड कार बैटल कापट, सामाजिक जागरूकता गतिविधियां व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य व स्वच्छता, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण सैन्य प्रशिक्षण के साथ इक्कीसवीं सदी के कौशलों की चुनौती के लिए कैडेटों को तैयार करना है। इस प्रशिक्षण शिविर में 5 एनसीसी अधिकारी, 3 सूबेदार तथा 12 हवलदार को प्रशिक्षण देंगे। कैम्प कमाण्डेन्ट ले कर्नल दीपक राणा ने कैम्प के ओपनिंग ऐडरस में कैडटो को समबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में कुछ हट कर करना होगा। भीड़ में अलग पहचान बनानी होगी, जीवन में बहानेबाजी करने के बजाय संघर्ष कराना सीखना होगा। इस मौके पर कैप्टेन एमएस नेगी, आरएस फरसवान, ले फिरोज अहमद, मनोज हटवाल, सुरेन्द्र भगत, सूबेदार सुशील बहुगुणा, इआई बोमचा, बलवीर सिंह, बीएचएम उमराव बिष्ट, हवलदार नरेश, मुकेश, आरके पाण्डे, नरेन्द्र, ईश्वर, दीपेन्द्र बशी भगत, राजेन्द्र सिंह, महिपाल आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!