Site icon RNS INDIA NEWS

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया तथा प्रत्येक टीम में 3 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रथम राउंड में पांच टीमें, द्वितीय राउंड के लिए चयनित हुई। द्वितीय राउंड में टीम गंगा, जमुना, सरस्वती, कावेरी और गोमती कुल 5 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रैपिड फायर राउंड तथा बजर राउंड था। एक्टेंमपोर राउंड में प्रत्येक टीम को एक विषय पर 3 मिनट का व्याख्यान देना था। क्विज प्रतियोगिता में सरस्वती टीम के हिमांशु भट्ट, करन और शिवानी पांडे ने प्रथम स्थान, कावेरी टीम के सुहानी बिष्ट, अंतरा आर्या और तुषार ने द्वितीय स्थान, गोमती टीम के कंचन रानी, प्रियंका आर्या और दिशा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम जमुना और गंगा चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में डॉ0 कपिल नयाल, नवनीत पांडेय, डॉ0 निर्मल पंत, संजय पांडे, टी0डी0 भट्ट, दिनेश चंद्र पपने, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, भगवत बगड़वाल, हिमांती टम्टा ने निर्णायक का कार्य किया।

इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता नवनीत कुमार पांडेय ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन हेतु आवश्यक बताया। इस अवसर पर प्रमोद पांडेय, नवीन वर्मा, विक्रम आदि उपस्थित थे। क्विज कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने किया।


Exit mobile version