राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के शिक्षक, कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की ली शपथ

अल्मोड़ा। आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार करने की शपथ ली। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने मास्क व 2 गज की दूरी को कोविड -19 के बचाव हेतु अति आवश्यक बताया। नवनीत पांडेय ने बार बार हाथ धोने को आवश्यक बताया। सुनीता बोरा ने आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी। इस अवसर पर अस्टभुजा दुबे, नवनीत पांडेय, डॉ कपिल नयाल, शंकर दत्त भट्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, नवीन वर्मा, गणेश पालनी व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह मुसयूनी उपस्थित थे।


Exit mobile version