पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में अत्यंत सहायक

अल्मोड़ा। आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर डॉ0 जगत सिंह बिष्ट थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कुलपति व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई बातों को बहुत गंभीरता से सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन एवं जीवन में सफल होने के मंत्र बताए। उन्होंने विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा देश के अलग-अलग भागों से पूछे गए प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। इस संबंध में पूछने पर विद्यालय की छात्रा तानिया बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना की एवं बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के बाद अब परीक्षा से भय नहीं लग रहा है। साथ ही विद्यालय के छात्र आशीष बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि कुलपति डॉ0 जगत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात कर किसी भी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक परिश्रम कर ज्ञानार्जन करने को सफलता का मंत्र बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में अत्यंत सहायक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को अत्यंत सार्थक बताया एवं इससे प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में डॉ0 कपिल नयाल, पीटीए अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल, पी0सी0जोशी, लोकेश कालाकोटी, कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र आर्या, ग्राम प्रधान बबली आर्या, नवनीत कुमार पांडे, संजय पांडे, बी0 एल0 यादव, डॉ0 प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल आदि उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version