राइंका गजा के शिक्षकों और छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राइंका गजा में पर्यावरण संरक्षण हेतु शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया। स्वच्छ पर्यावरण विषय पर छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वायु, जल, जंगल, जमीन जब स्वच्छ रहेगे, तभी जीवन भी बचेगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर वायु, ध्वनि,जल प्रदूषण मुक्त अभियान चलाना होगा। कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सबसे बड़ा बाधक है,पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन की वजह से केदारनाथ आपदा जैसी घटनाएं हो रही है। कालेज के सभी शिक्षकों और छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया। मौके पर विनीत कुमार रतूड़ी,अमरदेव उनियाल, शैलेन्द्र सिंह , सुभाष बैलवाल, महावीर नेगी, राकेश लसियाल, महेश असवाल, बलराम आर्य,सोमवारी लाल भारती, सबिन्द्र नेगी, राजेंद्र सजवाण, कैलाश चौहान, गीतामणी ,रोशन लाल, प्रवीन सिंह, सुनीता रावत, अनुराधा, सपना सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

शेयर करें..