जीआईसी भिंगराड़ा के प्रधानाचार्य समेत दो की मौत

चम्पावत। भिंगराड़ा जीआईसी के प्रधानाचार्य अभिषेक श्रीवास्वत का लखनऊ में कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन पर शनिवार को भिंगराड़ा बाजार बंद रहा। शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पान सिंह मेहता समेत शिक्षकों ने शोक जताया। भिंगराड़ा में प्रधान गीता भट्ट, धर्मानन्द भट्ट, गिरीश भट्ट, पूर्णानंद शर्मा, दीपक शर्मा, हरीश भट्ट, नवीन गोस्वामी, वेद प्रकाश जोशी, रमेश भट्ट, शेखर भट्ट, मनोज भट्ट आदि ने शोक जताया। उधर, बाराकोट ब्लॉक के रेगड़ू निवासी शिशु मंदिर के आचार्य उमेश जोशी (45) का भी कोरोना से निधन हो गया। डीएच के प्रवक्ता डॉ. शोभित तिवारी ने बताया कि उमेश को शुक्रवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया कि रात में उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। मृतक का प्रशासनिक देखरेख में ताडक़ेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया।