
लुसाने। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपने घुटने की चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलम्पिक से हट गए हैं।
फेडरर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। 40 वर्षीय फेडरर ने कहा, ग्रास कोर्ट सत्र के दौरान दुर्भाग्य से मुझे घुटने में परेशानी उत्पन्न हुई और मुझे टोक्यो ओलंपिक्स से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मैं इससे बहुत निराश हुआ हूं क्योंकि यह मेरे लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात होती कि मैं स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करता लेकिन मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनायें देता हूं और मैं दूर से ही उनका समर्थन करूंगा।
फेडरर ने चार बार ओलम्पिक खेला है और उन्हें 2012 के लंदन ओलंपिक्स में ब्रिटेन के एंडी मरे से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक्स में युगल में स्वर्ण पदक जीता था। वह एकल वर्ग में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए हैं। यही एक बड़ा खिताब है जो फेडरर अपने शानदार करियर में नहीं जीत पाए हैं।