घुसपैठ में मारे गए तीन आतंकवादियों को परिवार वालों ने बताया निर्दोष

श्रीनगर एनकाउंटर पर उठे सवाल

श्रीनगर (आरएनएस)। शोपियां के बाद अब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को हुए एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों की तरफ से इसमें तीन आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी। लेकिन मारे गए लोगों में से एक के परिवार का दावा है कि उनका लडक़ा कश्मीर यूनिवर्सिटी का छात्र था और पेपर के लिए घर से निकला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार इसे फर्जी एनकाउंटर बता रहा है। इसी के साथ अब जम्मू कश्मीर की स्थानीय पार्टियां जैसे पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं।
श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों ने परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। एक आतंकवादी को बुधवार सुबह मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया। जीओसी किलो फोर्स एच एस साही ने बताया था कि आतंकियों के पास से एके-47, दो पिस्टल और कुछ ग्रेनेड मिले थे।
मारे गए आतंकियों की पहचान अयजाज अहमद गनी, अतहर मुश्ताक (पुलवामा) और जुबैर अहमद लोन (शोपियां) के रूप में हुई है। अयजाज के परिवार ने कहा कि उनका बेटा यूनिवर्सिटी पेपर के लिए घर से बाहर गया था। सोशल मीडिया पर अपने बेटे के शव की तस्वीरें देखीं जिनको आतंकी बताया जा रहा था, जिसे देखकर वह हैरान रह गईं। परिवार ने श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर विरोध भी जताया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version