घोड़ा पड़ाव और बेस कैंप के बीच नहीं तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त शौचालय
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को घोड़ा पड़ाव और बेस कैंप के बीच पर्याप्त शौचालय न मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस क्षेत्र में रात्रि को प्रतिदिन करीब दो हजार तीर्थयात्री ठहर रहे हैं। यहां टेंट लगा रहे स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि शौचालय की कमी के कारण तीर्थयात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस क्षेत्र में 10 और शौचालय निर्माण की मांग की है। बीते कई दिनों से मौसम की मार का सामना करने के बाद अब जैसे ही केदानाथ में मौसम कुछ ठीक होने लगा तो तीर्थयात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन 15 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां उन्हें शौचालय की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। घोड़ा पड़ाव और बेस कैंप के बीच महज 10 ही शौचालय बने हैं जो तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कम महसूस हो रहे हैं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि अभी केदारनाथ धाम की यात्रा पर यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में शौचालय की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां करीब 200 टेंट लगाए गए हैं जबकि शौचालय उस हिसाब से पूरे नहीं है। इधर, सुलभ इंटरनेशनल के प्रबंधक धनंजय पाठक ने बताया कि इस क्षेत्र में और शौचालय बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।