अस्सी ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने दो युवकों को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते एसएसआई आमिर खान पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की रहमतपुर रोड पर लकड़ी की टाल के पास दो युवक स्मैक बेचने की फिराख में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शालू और शाहरुख निवासी नूर बस्ती छप्पर वाली मस्जिद कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, उप निरीक्षक इमामुद्दीन, कांस्टेबल अजय काला और वसीम शामिल रहे।