घटिया मिठाई बिकने की शिकायत पर चार सैंपल भरे

रुड़की(आरएनएस)। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त और डीएम के आदेशों पर विभाग द्वारा लगातार नकली और मिलावटी मिठाई के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम ने सोमवार को रुड़की के कई प्रतिष्ठानों और डेयरियों पर छापेमारी की। इस दौरान मिठाईयों के सैंपल भी लिए गए। साथ ही, जिन दुकानों में अनियमितताएं मिली उनको नोटिस जारी किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव के नेतृत्व में टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। बताया कि चार प्रतिष्ठानों के निरीक्षण में काजू कतली, मावा, बर्फी और बीकानेरी बर्फी के नमूने एकत्रित किए गए। इसके अलावा तीन मिठाई और डेयरी प्रतिष्ठानों के यहां मिली मिठाई के डब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और बेस्ट बिफोर नहीं लिखा हुआ था। इस पर नोटिस जारी किया गया।