घर से पानी की मोटर चुराने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी(आरएनएस)। मुखानी थाना क्षेत्र में घर से पानी की मोटर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी हुई दो मोटरें बरामद की हैं। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सुरभि कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुमार पांडे ने पुलिस को तहरीर दी कि 10 अप्रैल की रात 12 बजे अज्ञात व्यक्ति उनके घर में लगी पानी की दो मोटरें चोरी कर ले गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीर कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार को मुखानी पुलिस ने लालडांठ स्थित शिव विहार निवासी दीपू कश्यप उर्फ अमर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुई मोटर बरामद कर ली हैं।


Exit mobile version