घर से लाइसेंसी राइफल चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। युवक के घर से उसकी लाइसेंसी राइफल चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर तीन निवासी किरन सरदार पुत्र नकुल सरदार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी लाइसेंसी राइफल घर में रखी थी। 11 नवंबर की रात 11 बजे वह अपने घर आया। घर के गेट का ताला खुला हुआ था और घर के अंदर समान बिखरा हुआ था। घर में रखी राइफल चोरी कर ली गई थी।


Exit mobile version