घर से लौटे व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
देहरादून। घर से लौटे एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचानामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि थाना बसंत विहार पर सूचना प्राप्त हुई कि कांवली गांव में वाई0एस0 तोमर के मकान पर किरायेदार द्वारा फोन न उठाने तथा दरवाजा खटखटाने पर कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा है। इस सूचना के मिलने पर बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ पर घर से लोग एकत्रित थे मकान मालिक वाई0एस0 तोमर द्वारा पुलिस को बताया गया कि विशाल जो कि हमारा किरायेदार है, 2 साल से किराये पर रह रहा है आज ही अपने गांव बुलन्दशहर से लगभग 12 बजे आया है व तब से कमरे मे ही है। विशाल की पत्नी दुरभी द्वारा हमे फोन से बताया कि मेरे पति बहुत देर से फोन नही उठा रहे है आप जाकर देख लो मकान मलिक द्वारा जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा व खिडकी अंदर से बंद थी काफी देर खटखटाने के बाद विशाल के चाचा रजत भारद्वाज जो यहां व्योम प्रस्थ में रहते हैं को सूचित किया । मौके पर रजत भारद्वाज उपरोक्त पहुँचे जिनके द्वारा भी फोन के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया एंव दरवाजा खटखटाया गया परन्तु कोई प्रतिउत्तर नही मिला । मौके पर पुलिस एवं मकान मालिक वाई0एस तोमर व रजत भारद्वाज की मौजूदगी मे दरवाजे खोलने का काफी प्रयास किया गया मकान मालिक की सहमति से कुन्डा तोडा गया तो अंदर एक व्यक्ति पंखे पर कपडे का ( दुपट्टा) से फंदा लगाकर लटका मिला, जिसको मकान मालिक व उसके परिजन व अन्य लोगो की सहायता से नीचे उतारा गया व मौके पर बुलाकर प्रेमनगर सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुसिल ने शव को पंचायतनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।