घर से लापता युवती का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के आसनबाग वार्ड नंबर पांच से शुक्रवार को लापता हुई युवती का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद हुआ। युवती के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। युवती के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने पारिवारिक परशानियों से आत्महत्या करना बताया है। शुभम रोहिल्ला पुत्र मामचंद्र रोहिल्ला निवासी- वार्ड नंबर पांच आसनबाग हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर ने शुक्रवार को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अंकिता (29) अचानक घर से लापता हो गयी थी। जिसका पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। शनिवार को अंकिता का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों से शिनाख्त करवाने के बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें युवती ने लिखा कि वह पारिवारिक परेशानियों से आत्महत्या कर रही है। जिसके लिए कोई दोषी नहीं है।

शेयर करें
Please Share this page as it is