घर से लापता युवक का शव मिला, दोस्त पर हत्या का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। पांच दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव जंगल से मिला है। मृतक युवक के सिर में गोली लगी होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि युवक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, लंढौरा के मोहल्ला माता वाला हसन बाग निवासी 25 वर्षीय शाकिब पुत्र अफजाल आठ दिसंबर को घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। कुछ महिलाएं और बच्चे बुधवार सुबह आईआईटी कॉलेज के पास जंगल में लकड़ी लेने गए थे। तभी उन्हें सुनसान जगह पर युवक शव पड़ा दिखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।


Exit mobile version