घर से जेवर चुराने के मामले में नौकर पर मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर क्षेत्र के शंकरपुर गांव में घर के नौकर के खिलाफ मालिक के घर से सोने के जेवर चुराने का मुकदमा दर्ज हुआ है। दस माह बाद जब घर के मालिक को चोरी का पता चला तब तक नौकर घर से जा चुका था। घर की मालकिन की तहरीर पर पुलिस ने नौकर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि शंकरपुर गांव की निवासी रोशनी देवी पत्नी सुभाष चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उनके घर में पशुओं की देखभाल के लिए राजू निवासी पूरनपुर सुल्तानपुर पिपरा पीलीभीत यूपी को नौकरी पर रखा था। वह घर में सभी का विश्वास पात्र था। इसके चलते घर में किसी को उस पर किसी तरह का शक नहीं था। कुछ समय पहले राजू घर चला गया। तब तक उन्हें चोरी का पता नहीं चला था। लेकिन अब जब उन्होंने घर में सामान टटोला तो घर से सोने की कंठी, सोने की दो अंगूठियां और एटीएम कार्ड चोरी होना पाया गया। तहरीर में कहा कि आरोपी चोरी का सामान वापास लौटाने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।