30/10/2020
घर से बिना बताये गयी महिला को पुलिस टीम द्वारा आरतोला (अल्मोड़ा) से किया सकुशल बरामद
दिनांक: 30-09-2020 को वादी हरीश दत्त द्वारा थाना बैजनाथ में तहरीर दी कि उनकी पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा काफी खोजबिन किये जाने पर भी अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 51/20 , धारा- 365 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष बैजनाथ को आवश्यक निर्देश दिये गये। महिला की तलाश/बरामदगी हेत क्षेत्राधिकारी, बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम ने दिनांक 29-10-2020 को गुमशुदा महिला को आरतोला (अल्मोड़ा) से सकुशल बरामद किया गया ।