घर में घुसकर तीस हजार चुराए

रुड़की(आरएनएस)। सीघड़ू गांव के घर से चोर ने 30 हजार रुपये उड़ा दिए। तभी आहट सुनकर जागे घर के एक सदस्य ने चोर को पहचानकर पकड़ना चाहा, तो उसने तमंचे से फायरिंग की कोशिश की। लेकिन फायर मिस हो गया, और चोर भाग निकला। पुलिस ने शनिवार को मामले में नामजद केस लिखकर जांच शुरू कर दी है। सीधड़ू गांव निवासी इनाम हसन का बेटा गुलशन आजाद रुड़की के कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है। फिलहाल उसके दूसरे सेमेस्टर के पेपर चल रहे हैं। शनिवार को उसे कॉलेज में फीस जमा करनी थी। इसके लिए उसने 30 हजार रुपये का इंतजाम कर अपनी कॉलेज यूनिफॉर्म की जेब में रखे थे। रात करीब तीन बजे गांव का युवक उनके घर में घुसा, और जेब से रकम निकाल ली। इसके बाद वह दूसरे कीमती सामान ढूंढने लगा। तभी गुलशन की नींद खुल गई। उसने चोर को पहचान लिया और पकड़ने की कोशिश की। इस पर चोर ने उसके ऊपर तमंचा तानकर फायर की, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद चोर गुलशन को धक्का देकर फरार हो गया। सूचना पर रात में ही गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि गुलशन की तहरीर पर गांव के नदीम पुत्र इरफान उर्फ कालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।