घर में घुसा बरसाती पानी और मलबा, फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकाला
ऋषिकेश। खारास्रोत में एक परिवार घर में बरसाती पानी और मलबा घुसने से फंस गया। घर में लगातार बढ़ते पानी में परिवार के सदस्यों के सांसे अटक गईं। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसपर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। परिवार के छह सदस्यों को खिड़की तोड़कर बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक खारास्रोत में बुधवार देर रात बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया। पानी के साथ मलबा भी आने से लोग सहम गए। स्थानीय निवासी कमलेश ने पुलिस को सूचना दी कि उनका परिवार बरसाती पानी और मलबे में घर के भीतर ही फंस गया है। थानाध्यक्ष रितेश शाह तत्काल पुलिसकर्मियों और एसडीआरएफ के जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए घर का दरवाजा मलबे में जाम होने के चलते खिड़की तोड़कर परिवार के छह सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत कुमार, उनकी माता कमलेश देवी, सास लीला देवी, पत्नी मीनाक्षी, बहन काजल और पूजा को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा भी मकान में तीन अन्य परिवारों के नौ सदस्यों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। रेस्क्यू टीम में एसएसआई गोपाल दत्त भट्ट, एसआई सचिन पुंडीर, राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल शेर सिंह, देवराज, पंकज कुमार, एसडीआरएफ से एसआई सचिन रावत, महावीर सिंह, कांस्टेबल दरमान सिंह, अर्जुन सिंह, अनूप रावत, मनमोहन, सुमित तोमर, सुमित नेगी आदि शामिल रहे।