09/03/2024
घर में चोरी करते रंगे हाथ दो पकड़े
रुड़की(आरएनएस)। एक परिवार के लोगों ने चोरी करते हुए दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया। जिनसे चोरी के जेवरात और हजारों रुपये की रकम बरामद कर ली गई। रुड़की कोतवाली को इस्लाम निवासी बंदा रोड ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह अपने परिवार के साथ बड़े भाई इनाम के घर गए हुए थे। दोपहर के बाद परिवार के लोगों ने फरमान निवासी सत्ती मोहल्ला और आमिर निवासी इमली रोड को घर से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनके पास से 13 हजार रुपए और चांदी के जेवरात बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।