घर में दो पीसीएस अधिकारी होने पर परिजनों में खुशी की लहर

रुड़की(आरएनएस)।  पिता बलवंत सिंह ने मेहनत मजदूरी करके अपने दो बेटों को पीसीएस अधिकारी बना दिया। एक घर में दो पीसीएस अधिकारी बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है। माता-पिता भी अपने बच्चों की सफलता को लेकर काफी खुश हैं। रुड़की ब्लॉक के नगला कुबड़ा निवासी रवि कुमार पहले ही प्रयास में पीसीएस अधिकारी बने गए हैं। उनका चयन उप खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। उन्होंने इस सफलता के पीछे अपने बड़े भाई सीडीपीओ नारसन सोनू कुमार का बड़ा योगदान बताया। जो कि 2017 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि उनका शुक्रिया अदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। रवि कुमार के भाई सोनू ने बताया कि उनके माता-पिता ने मेहनत मजदूरी कर दोनों भाइयों को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई को साक्षात्कार से पूर्व अपने डिप्टी कलेक्टर मित्रों से मिलवाया था जिन्होंने उन्हें गाइड किया।


Exit mobile version