साइबर ठग ने युवक से ठगी एक लाख से रकम

हरिद्वार(आरएनएस)। निवेश करने के नाम पर एक युवक को एक लाख से अधिक की चपत लगा दी गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर मंगलवार को ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में संजीत कुमार जायसवाल निवासी योरावर एंक्लेव फेस-1 सीतापुर ने बताया कि वह घर पर लेखांकन का कार्य करता है। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम ऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में पार्ट टाइम जॉब की जानकारी देते हुए एक निजी फर्म की कर्मचारी बताकर भावना अरोड़ा नाम की महिला ने उससे बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि महिला ने उसे एक वेबसाइट पर निवेश करने का झांसा दिया, जिसके झांसे में आकर उसने करीब एक लाख की रकम निवेश कर दी। आरोप है कि निवेश करने के बाद जब महिला से संपर्क नहीं हुआ। जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार के मुताबिक इस संबंध में धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version