03/07/2021
घर में घुसकर युवक ने की चार बहनों से मारपीट
हल्द्वानी। शहर में अपराधियों का पुलिस से खौफ खत्म होते जा रहा हैं। बीते शुक्रवार को एक युवक ने गांधीनगर में एक घर में घुसकर चार बहनों को पीट दिया और घर में रखा सामान भी तोड़ गया। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीडि़ता गांधीनगर निवासी मीनू पत्नी रंजीत के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर में अर्जुन पुत्र हरकेश घुस गया और बेवजह गालीगलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। बीच-बचाव को आई उसकी तीन बहनों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। इसके बाद घर में रखा स्कूटी, टीवी समेत अन्य सामान भी तोड़ गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।