घर में घुसकर की तोड़फोड़ और अश्लीलता

रुड़की। घर में घुसकर मारपीट तथा सामान की तोड़फोड़ की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता कर लज्जा भंग करने का भी प्रयास किया। तहरीरपर पुलिस ने चार महिलाओं सहित 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अप्रैल की रात आरोपी एक राय होकर उसके घर में लाठी-डंडों तथा अन्य प्रकार के हथियारों से लैस होकर घुस आए और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ित महिला के साथ अभद्रता और अश्लील हरकतें कर लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया। महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद मोना, रुकैया, मुन्नी, रोजिना, अरशद, अशरफ, हारून, मोईन, ओसामा निवासी मोहल्ला मलकपुरा मंगलौर, छोटा निवासी जटौल थाना झबरेड़ा तथा शहजाद निवासी मुंडलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।