पुलिस को मिली चोरी की सूचना, मौके पर पहुंची तो चोर मिला यहाँ

बागेश्वर। आज मंगलवार, 22 मार्च को डायल नं0- 112 पर किशोर चन्द्र जोशी निवासी ग्राम कफोली (कपकोट) बागेश्वर ने अपने भाई जगदीश चन्द्र जोशी निवासी कठायतबाङा हाल निवासी मुम्बई के घर में चोरी हो जाने सम्बन्धित सूचना दी। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली तो बैड के अन्दर एक व्यक्ति छुपा हुआ मिला। जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम परवेश खेतवाल पुत्र जीवन सिंह खेतवाल निवासी कठायतबाड़ा बताया। पूछताछ करने बताया कि वह और यशु माजिला चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे। लोगों को पता चलने व पुलिस के आने की बात सुनकर यशु भाग गया। अभियुक्त परवेश खेतवाल को थाने लाया गया। मौके पर घटनास्थल से दो ताले व एक लोहे का रिंच बरामद हुआ। अभियुक्त परवेश खेतवाल व यशू माजिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त परवेश खेतवाल को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में कानि0 सुनील बहुगुणा और कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।