14/10/2021
घर के बाहर खड़ी कार चोरी
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से एक कार चोरी कर ली गई। कनखल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। घटना क्षेत्र की संदेश नगर कालोनी में घटित हुई। गुरुवार सुबह कनखल पुलिस को एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में पुलिस जुट गई है। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि वाहन स्वामी ने इस संबंध में अभी लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। चोरी की गई कार को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।