सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी सुधा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सात जुलाई को उसके बेटे रितिक को राघव पुत्र बबलू और आशीष पुत्र नीटू, निवासी मोहल्ला कड़च्छ अपने साथ ले गए थे। देर रात एक बजे उससे डोली पत्नी नीटू ने संपर्क साधकर जानकारी दी कि आशीष, राधव और रितिक का एक्सीडेंट हो गया है। उनके बेटे को काफी चोटें आई है। बताया कि उसके पुत्र को रानीपुर मोड़ क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया। बताया कि 16 जुलाई को उसके बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि रोड़ीबेलवाला में स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही, लेकिन स्कूटर क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। बताया कि उसके बेटे के दोस्त सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version