घर का ताला तोड़कर नकदी-जेवरात चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  चोरों ने बुधवार रात घर का ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पंतनगर क्षेत्र के जवाहरनगर निवासी रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि 27 अगस्त की शाम वह परिवार के साथ अपनी पुत्री की ससुराल शांतिपुरी गए थे। 28 अगस्त की दोपहर जब वह शांतिपुरी से घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर की अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने के चार तोले के दो मंगलसूत्र, एक तोले के कान के कुंडल, चांदी की पायल सहित घर में रखी 20 हजार की नकदी गायब थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version